Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बिग बॉस 17 हारने के बाद अंकिता लोखंडे को प्रशंसकों ने घेर लिया, उन्होंने उन्हें बताया जाने क्यों ?

ANKITA LOKHANDE
Rate this post

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विजेता बने उनके फ्रेंड में खुसी दिखी उम्मीद नहीं लगाया जा रहा था मुनव्वर फारुकी जीत जायँगे । अंकिता लोखंडे रियलिटी शो से बाहर होने वाली चौथी फाइनलिस्ट थीं। अंकिता लोखंडे के काफी फ्रेंड फॉलोविंग है जिसके वजह से उन्हें अपने फ्रेंड्स के नाराजगी का सामना करना पढ़ रहा है।

Screenshot 2024 01 29 160027

अंकिता लोखंडे एक भारतीय टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं।सुसंत सिंह राजपूत जैसे सफल एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है अंकिता को जाने-माने टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर पर पहचाना जाने लगा, इस टीवी सीरियल में वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आयीं थी। टीवी के बाद अंकिता बॉलीवुड में फिल्म मणिकर्णिका के साथ दिखाई दीं, जिसमे उन्होंने झलकारी बाई की भूमिका निभाई है जिसको लोगो ने पसंद करने के साथ साथ फैन हो गयी अंकिता लोखंडे की वही आज उनके फैंस में काफी नागरजी देखने को मिली है ।

अंकिता लोखंडे निजी जीवन के बारे में:

अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसम्बर 1984 को को मध्यप्रदेश के इंदौर में महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। अंकिता के पिता शशिकान्त लोखंडे पेशे से बैंकर और मां वन्दना पंडीस पेशे से टीचर हैं। अंकिता के दो छोटे भाई-बहन है, सूरज लोखंडे और ज्योति लोखंडे। अंकिता बचपन से ही एक्टिंग की शौक़ीन थी जिसको देखते हुवे घर वालो ने फैसला लिया अंकिता को एक्टिंग लाइन में डालने का जो सपना उनका पूरा हुवा और आज लाखो फैंस है अंकिता लोखंडे के । 2005 में स्नातक करने के बाद अंकिता का एक्टिंग का कीड़ा उन्हें इंदौर से मुंबई खींच लाया। कॉलेज के समय अंकिता राज्य स्तरीय की बैडमिन्टन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं यह कोई साधारण बात नहीं

Screenshot 2024 01 29 154800 3

अंकिता लोखंडे एक्टिंग करियर :

अंकिता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से की थी। यह से उनकी कामयाबी की सुरवात हुवी इसके बाद बाद अंकिता को टीवी की दुनिया सबसे पहला और बड़ा ब्रेक एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में मिला। इस शो में अंकिता ने दो भूमिकायें अदा की थी, अर्चाना और अंकिता की। अंकिता इस शो से करीबन 5 वर्ष तक जुड़ी रही। अंकिता इस शो से बेहद लोकप्रिय हुई और उन्हें घर–घर अर्चना नाम से पहचाना जाने लगा।

वर्ष 2011 में अंकिता डांस रियल्टी शो झलक दिखला जा सीजन 4 में नजर आयीं। इसी साल अंकिता रियल्टी शो कॉमेडी सर्कस में कपिल शर्मा के साथ स्टैंडअप कॉमेडी करती हुई भी दिखाई दी थीं।

वर्ष 2013 में एकता कपूर की फिल्म एक थी डायन को प्रमोट करने के लिए अंकिता एकता कपूर द्वारा निर्मित मिनी सीरिज ‘एक थी नायका’ में भी नजर आयीं थी, इसमें अंकिता ने प्रज्ञा की भूमिका अदा की थी।

Screenshot 2024 01 29 162747

जाने अंकिता लोखंडे की फिल्मोग्राफी

फिल्म करियर
टीवी शो पवित्र रिश्ता से पहचान बनाने के बाद अंकिता फिल्मी दुनिया में साल 2018 में आयी फिल्म मणिकर्णिका से कदम रखा। फिल्म में अंकिता झलकारी बाई का किरदार निभाती हुई नजर आयी थीं जिसमे लोगो ने पसंद करना सुरु कर दिया उसके बढ़ अंकिता के कदम पीछे नहीं हटे और वो लग कर काम करती रही ।

हालांकि, इससे पहले खबर थी कि, अंकिता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करेंगी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।इसके पीछे कोई वजह सामने निकल कर नहीं आयी हो सकता है उनका अपना परसनल इशू रहा हो.

Screenshot 2024 01 29 162635

रिलेशनशिप


अंकिता करीबन 6 साल तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रही, हालांकि यह रिश्ता वर्ष 2016 में किन्ही कारणों की वजह से टूट गया। अंकिता और सुशांत की मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी, शो में सुशांत ने मुख्य किरदार ;मानव’ की भूमिका निभाई थी। साल 2021 में अंकिता ने अपने दूसरे रिलेशन के साथी विक्की जैन के साथ धूम धाम से शादी कर ली उसके बाद सदी सुधा लाइफ में होने के बाबजूद एक्टिंग पर पूरा ध्यान दिया और 2023 के बिग बॉस में उनको सेलेक्ट करने के बाद बुलाया गया बिग बॉस फॅमिली में काफी समय तक बिग बॉस घर में रही ।

ANKITA LOKHANDE

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *