Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

लड़की गायब थी 3 दिनों से अचानक मिली उड गए पुलिस वाले के होश देखे क्या है सारा माजरा

लड़की गायब थी
Rate this post

यह घटना देवरिया की है 10 तारिक को पुलिस थाना में शिकयत आयी डुबोली गॉव की रहने वाली नाबालिक लड़की से छोड़ कर अचानक गायब हो गयी इसके बाद परिवार वालो ने कई गजहा ढूंढने गए जब कुछ पता नहीं चल पाया उसके बाद वो पुलिस थाना जाकर अपनी शिकयत दर्ज करवा कर आये।

लड़की गायब थी 3 दिनों से अचानक मिली उड गए पुलिस वाले के होश देखे क्या है सारा माजरा

लड़की गायब थी 3 दिनों से

इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाया लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे. पुलिस ने आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों के जरिये, लड़कियों को सकुशल बिहार राज्य के मोतीहारी जनपद से बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, तीनों लड़कियों में से एक लड़की इंस्टाग्राम चलाती थी.

Screenshot 2024 02 14 151722 6

इंस्टाग्राम को देखकर पैसे कमाने का इन तीनों लड़कियों पर भूत सवार हो गया. घटना वाले दिन यानी 10 फरवरी को लड़कियां अपने घर से कुछ पैसे लेकर देवरिया जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर पहुंचीं और वहां से बस के जरिये सीधे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं.

पुलिस ने सरे cctv देखा उसके बाद:

स्टेशन पर इन लड़कियों को कुछ आर्केस्ट्रा संचालक मिले और इन लड़कियों को बहला-फुसला कर बिहार लेकर चले गए. इधर पुलिस भी अपनी खोजबीन में जुटी हुई थी. पुलिस ने देवरिया से लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सफलता मिल गई.

Screenshot 2024 02 15 135140

बताया जा रहा है कि एक सीसीटीवी फुटेज गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आसपास का था. पुलिस इस बात पर तस्दीक हो गई कि लड़कियां देवरिया से सीधे गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच ही गई थीं. तीनों लड़कियां अकेली थीं और उनके साथ कोई नहीं था.

लड़किया अचानक से गयाब हो गयी थी

जिसकी वजह से पूरा परिवार भूयात परेशान था जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आ गयी और एक्शन लेते हुवे तीनो लड़कियों के फ़ोन को ट्रैकिंग पर लेगा दिया और सूझ बुझ के साथ ट्रैक होने का इंतिज़ार करते रहे उसके बाद एक दिन पुलिस के पास

Screenshot 2024 02 15 132136 2

एक सुराग मिला सिम एक्टिव होने की जानकारी मिली और पुलिस ने जब देखा वो लोकेशन बिहार का आ रहा था आनन फानन में एक पुलिस टीम उस लोकेशन के लिए रवाना हो गयी जहा का लोकेशन उसको मिला वह जब पुलिस गयी तो पता चला कीDJ डांस ग्रुप वाले के पास वो लड़की थी उसके बाद पुलिस छान बिन कर रही है लड़की इनके कांटेक्ट में आयी कैसे और कितनी लड़की है उनके पास उसके बाद उन लड़कीओ को उनके परिवार को शॉप दिए गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *