फतेहपुर। पौत्र की चाहत में ससुर ने बहू के सामने संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। ना-नुकुर करने पर धमकी दी कि उसने नहाते समय वीडियो बना लिया है, उसके खिलाफ ाबाज़ उठाया तो बोला गया वीडियो इंटरनेट के माध्यम से पुरे SOCAL मीडिया पर वायरल कर दिए जायेगा इस बात की शिकयत जब महिला ने अपने सोहर से की तो सोहर का कहना था अब्बू जो कह रहे है चुप चाप उनकी बात मान लो उसमे ही भलाई है ।
फतेहपुर। पौत्र की चाहत में ससुर ने बहू के सामने संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। ना-नुकुर करने पर धमकी दी कि उसने नहाते समय वीडियो बना लिया है, उसके खिलाफ ाबाज़ उठाया तो बोला गया वीडियो इंटरनेट के माध्यम से पुरे SOCAL मीडिया पर वायरल कर दिए जायेगा इस बात की शिकयत जब महिला ने अपने सोहर से की तो सोहर का कहना था अब्बू जो कह रहे है चुप चाप उनकी बात मान लो उसमे ही भलाई है ।
नहाते बेगम के मना करने पर
बेगम ने अब्बू यानि की ससुर के साथ सम्बन्ध बनने से मन कर दिया जिसपर सोहर को इतना गुस्सा आया की उसने फ़ोन के माध्यम से ही 3 तलाक दे दिया उसके बाद महिला ने सही कदम उठाते हुवे पुलिस स्टेशन गयी और अपना शिकायत दर्ज करवा दिया उसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है।
ससुर(अब्बू) ने किया गलत व्यवहार
मलवां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। जिसके कुछ दिनों बाद से उसके शादी के बाद से ही उसके साथ गलत व्यवहार हो रहा था और दहेज की मांग की जा रही थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका पति विदेश चला गया। उसके पति के विदेश जाने
के बाद उसके ससुर ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार करना शुरू किया बहुत लम्बे समय से बर्दास्त करते करते अब बर्बरता की हद पार हो गयी उसके जब ससुर ने साररिक सम्बन्ध बनने के लिए बहु से बोला बहु को बेटी के बराबर का दर्जा दिया जाता है लेकिन यहाँ सारि हदो को पर कर के ससुर अपनी बहु के साथ जोर जबरदस्ती और ब्लैक मेलिंग’से साररिक सम्बन्ध के लिए ुअक्सा रहा था ।
एक दिन, ससुर ने उसे कमरे में पकड़ लिया और दरवाजा बंद कर दिया, कहते हुए कि तुम्हारी दो बेटियां हैं, अब पौत्र की चाह है। पौत्र होने से वंश चलेगा, इसलिए तुम्हें मेरे साथ संबंध बनाने के लिए तैयार होना चाहिए।
जब वह इसे अस्वीकार किया, तो ससुर ने धमकी दी कि वहन के समय एक वीडियो बना लिया गया है और इसे इंटरनेट पर फैला दिया जाएगा। इसके बाद, पति ने भी अपने पिता की बातों का समर्थन किया और उसकी इनकार करने पर तीन तलाक दिया। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक लिखित शिकायत के आधार पर पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा भी चल रहा है।