Ndtv connect

सुहागरात पर पति ने पौरुष क्षमता बढ़ाने की खाई दवा, दुल्‍हन की मौत के दरिंदगी का सनसनीखेज खुलासा2024

Rate this post

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश की एक अद्भुत खबर सामने आ रही है सुहागरात जिसे सुन कर आपको काफी हैरानी होने वाली है । शादी के केवल 5 दिनों बाद, पत्नी की मौत के मामले ने समाज में चौंकाने वाली बातें फैला दी हैं।

image 1

पति को दरिंदगी का आरोप लगाया गया है उनकी पत्नी की मौत के बाद। सुहागरात नवविवाहिता युवती के परिजनों का दावा है कि शादी के पहले रात, पति ने अपनी पौरुष क्षमता बढ़ाने के लिए दवा दी जो आज के समय में आपको हर मेडिकल शॉप पर अशनि से मिल जाती है इस घटना के बढ़ सरकार को एक रूल बनना पड़ेगा बिना डॉक्टरी सलाह के यह दवाई देने पर विचार करना पड़ेगा आज के समय में बच्चे बिना इसका फायदा नुकसान जाने यूज़ करते है जो उनके हेल्थ को ख़राब करता है उसके बाद उनके साथ संभोग किया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई

सुहागरात पर पति ने पौरुष क्षमता बढ़ाने की खाई दवा

हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की एक अद्भुत घटना सामने आ रही है। यहां के पीडब्ल्यूडी कालोनी में हुई इस मामले में मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी बहन सगुन की शादी 3 फरवरी 2024 को हुई थी। शादी jalon जिले के निवासी नीतील अमोरे के साथ हुई थी। शादी में अपनी खुसी से दान दहेज देकरफॅमिली मेम्बर्स ने अपनी बेटी को खुशी से विदा किया था।

विदाई के बाद महिला के पति ने पौरुष क्षमता बढ़ाने की दवा खाकर संभोग किया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और तभी ससुराल पक्ष के लोगों ने लड़की के परिजनों को झूठी बिमारी की सूचना देकर इलाज की बात कही। लड़की के भाई ने कानपुर में इलाज करवाया। तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने कानपुर में पोस्टमार्टम करवाया है, कि उसके साथ क्या हुआ था। इसके अलावा उसने मरने से पहले अपनी भाभी को हकीकत बता दी थी। इस मामले में अब परिजन कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

मृतिका की भाभी ने बताया सच।

जिनकी मृत्यु हुवी उनकी भाभी ने कहा, ‘हमारे सास-ससुर नहीं हैं।हमने अपने मेहनत से जोड़े हुवे पैसे से हमने अपनी ननद की शादी की। शादी 3 फरवरी को हुई थी। 4 फरवरी को जब विदा हुई, तब ननद बिल्कुल स्वस्थ थी और सब से अच्छे से बात चित करने के बाद गयी थी । 7 फरवरी को हम लोग kanpoor में ek शादी समारोह में जा ही रहे थे कि ससुराल पक्ष से एक

फोनकाल आया। उन्होंने कहा कि तुमने कौन सी बीमारी छुपाकर लड़की की शादी की है। हमने सोचा था कि शायद ठण्ड लग गई हो, इतना ज्यादा हो जायेगा ये सोचा नहीं था ।जब सुना तो यकीं नहीं हुवा ’ भाभी ने ये भी बताया कि जब लड़की को लेडीज के पास ले गए तो लेडीज डॉक्टर ने बताया कि लड़की के साथ गैंगरेप जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है। शरीर के अंदरुनी अंगों में इंफेक्शन फैल गया है। परिवार वालो ने बीमारी का पता चले इसके लिए कानपुर में पोस्टमार्टम करवाया लेकिन कोई बीमारी निकल कर नहीं आयी ।’

भारतीय कानून के अनुसार

भारतीय कानून के अनुसार, बलात्कार के अपराध में दोषियों को कठोर सजा होती है जो और ज्यादा सख्त होना chayea इस बीजेपी सरकार में इस कानून को और ज्यादा सख्त कर दिए गया है ।

भारतीय दंड संहिता के अनुसार, बलात्कार के अपराध में दोषियों को 7 वर्ष से लेकर उम्र की सजा तक मिल सकती है। यह आपके प्रदेश की कानूनी धारा और अपराध की गंभीरता पर निर्भर करता है। कुछ मामलों में यह सजा भी जीवनकालीन कैदाई भी हो सकती है और फांसी की सजा व् निर्धारित है ।

Exit mobile version