Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

RBI action on Paytm Bank: Paytm यूजर्स को बड़ा झटका, 1 मार्च से बंद होने वाली हैं कई सर्विस 2024

By ravithakur Feb 1, 2024 ##PAYTM #PAYTMBANK #RBI
RBI action on Paytm Bank: Paytm यूजर्स को बड़ा झटका, 1 मार्च से बंद होने वाली हैं कई सर्विस 2024
Rate this post

RBI action on Paytm Bank: बंद होने जा रही pay-tm पेमेंट बैंक पोस्पेड लोने और स्कीम pay-tm नाम सुना होगा आप सभी ने भारत में जाना मन एक पेमेंट अप्लीकेशन है लॉक डाउन के समय से काफी चर्चा में रहने वाला और सब से ज्यादा यूज़ होने वाला डजीटल पेमेंट अप्लीकेशन रहा है आपको देखने को मिलेगा भारत में छोटे दुकानदारों से लेके बड़े बड़े लोकेशन पर पेमेंट के लिए पेटम देखने को मिल जायेगा

This image has an empty alt attribute; its file name is paytm-upi.jpg

RBI action on Pay-tm Bank आखिर PAYTM को RBI ने झटका क्यों दिया ?

मार्च 11-2022 कोRBI ने नोटिस इशू करते हुवे कहा था की आप अपने पेटम बैंक से कोई नया ग्राहक को नहीं जोड़ेंगे उससे पहले आपको अपनी कंपनी की ऑडिट करवानी पड़ेगी जाँच जब तक चलेगी जब तक आप कोई नया ग्राहक ऐड नहीं कर पायंगे पेमेंट बैंक और पेमेंट गेटवे दोनों ही सुविधा देता है पेटम तो RBI के रूल को फोलो करना पड़ेगा।

Pay tm Bank

हलाकि PAYTM ने ऑडिट रिपोर्ट बनवा कर RBI को हैंडओवर कर दिया है उसको देखने के बाद बताया की पेटम का जो पेमेंट बैंक है वो कई सारि खाम्यो से भरा हुवा है और ये पेमेंट बैंक RBI के नियमो के अवेलना’कर रहा है।

किस सेक्शन का हवाला देते हुवे रोक लगाया ?

किस सेक्शन का हवाला देते हुवे रोक लगाया जानते है साल 1949 के सेक्शन 35 A का हवाला देते हुवे कहना है इस सेक्शन से RBI बैंकिंग सिस्टम को आदेश जारी कर सकता है और बैंकिंग को ये आदेश का पालन करना पड़ेगा साथ ही RBI ने आदेश देते हुवे कहा 29 FEB 2024 के बाद किसी तरीके की राशि जमा नहीं की जा सकेगी न हे नए ग्राहक अपना पेटम पेमेंट बैंक यूज़ कर पायंगे

PAYTM BNK

RBI action on Paytm Bank किन चीजों पर रोक लगने वाली है.

29th feb से नहीं खोल पायंगे paytm अकाउंट और न ही यूज़ कर पायंगे पेटम वॉलेट RBI ने अपने फैसले में कुछ PAYTM पर ये आरोप लगाया है की वो RBI के गाइड लाइन को इग्नोर करती आयी है जिससे बैंकिंग सेक्टर के साथ पेटम के साथ जुड़े लोगो का व् नुकसान हो शकता है बताते हुवे PAYTM के FD स्किम बैंकिंग स्किम साथ ही दूसरे के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से वॉलेट में पसे नही जोड़ पायंगे।

PAYTM 2024

RBI action on Paytm Bank किन चीजों पर रोक लगने वाली है. FIXED DEPOSIT ?

फिक्स्ड डिपाजिट जैसी सुविधा पर रोक लेगा दी है क्यों की ऑडिट में पाया गया है बैंकिंग सुविधा के लिए पेटम में काफी कमी पायी गयी है।

PAYTM SATM

PAYTM गॉव में रोड साइड ठेला वाला दुकान वाला इनपर पेटम एटीएम की सुरवात कर चूका था जिसमे हमें कोई एटीएम की सखा या MACCHINE देखने को नहीं मिलती वह जो दुकानदार’ रहता था वही एटीएम का काम करते थे काफी फायदे थे इसके जैसे हम रोड पर जा रहे है पसे कॅश न होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में हम किसी व् दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट कर के उससे कॅश ले लेते थे जिससे हमें व् फायदा था और दुकानदार को व् कुछ % दुकानदार को दिया जाता था कमिसन हलाकि कमियों के वजह से रोक लेगा दी जाएगी इन सभी सेवा बंद हो जायँगे

PAYTM SHERE PRICE DROP:

देखा जा रहा है जब से ये खबर आयी है उस दिन से पेटम शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है जो मार्किट इन्वेस्टर को दुखी करेगी काफी लोगो ने पेटम में इन्वेस्ट कर रखा है देखा जा रहा है काफी समय से कोई न कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इन्वेस्टर को 2 दिनों में २०% मार्किट डाउन चली गयी है उम्मीद लगाया जा रहा है अभी रेट और ज्यादा डाउन जाने की संभावना है जिससे देखते हुवे छोटे इन्वेस्टर खुद को EXIT करना सही समझ रहे है।

Paytm shere

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *