Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

WAQF BOARD का आपके घर पर कब्ज़ा तो नहीं, अगर है तो कुछ नहीं कर पायंगे,जाने क्या है पूरा मामला 2024

By ravithakur Feb 1, 2024 #WAKFBOARD
WAKF BOARD
Rate this post

WAQF BOARD में वक़्फ़ संपत्ति की प्रबंधन और उसके उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है। वक़्फ़ एक इस्लामी धार्मिक प्रथा है जिसमें एक व्यक्ति या समूह ने अपनी संपत्ति, जैसे कि ज़मीन, इमारतें, या अन्य सम्पत्तियाँ, दान के रूप में दिया गया जमीन घर पर मालिकाना हक़ दिखा सकता है।

WAQF BOARD

WAQF BOARD का बांके बिहारी मंदिर पर कब्ज़ा

लेकिन अभी कुछ समय से देखा जा रहा है देश में किसी के व् घर को जमीन को वक्फ बोर्ड अपनी प्रॉपर्टी बता दे रहा है जब प्रॉपर्टी मालिक को यह बात पता चलती है तो वो न सुप्रीम कोर्ट जा पायेगा न ही हइ कोर्ट उनको वक्त बोर्ड के बनाये कोर्ट में जाना होगा इंडिया में कांग्रेस की सरकार ने दिए इतने गैरकानूनी हक़.बांके बिहारी मंदिर वृंद्रावन उस प्रॉपर्टी का मालिक कोई मुस्लिम नहीं उसके बाद उसपर वक्फ बोर्ड का दवा इसको देखते हुवे वक्फ कोर्ट में गए मंदिर ट्रस्ट के लोग वह जाकर

BIHARI MANDIR

दस्तावेज दिखये काफी समय तक लड़ाई चलने के बाद फ्री हुवा वक्फ के बिहारी जी मंदिर वृंद्रावन वक्फ बोर्ड बनने वाले कांग्रेस की सरकार ने दिए इन्हे हक़ जानकर हैरानी होगी भारत में रेलवे के बाद सब से ज्यादा प्रॉपर्टी वक्फ के पास है.

तमिलनाडु 1500 साल पुराने मानेदियावल्ली चंद्रशेखर स्वामी मंदिर की जमीन पर मालिकाना हक

तमिलनाडु वक्फ बोर्ड ने 1500 साल पुराने मानेदियावल्ली चंद्रशेखर स्वामी मंदिर की जमीन पर मालिकाना हक का दावा किया है। तमिलनाडु के तिरुचि जिले के तिरुचेंथुरई गांव में और उसके आसपास मंदिर की 369 एकड़ संपत्ति है। वक्फ बोर्ड का यह दावा तब सामने आया जब एक स्थानीय किसान ने अपनी कृषि भूमि बेचने की कोशिश की जब पता चला की वो अपनी जमीं नहीं बेच सकता क्यों की वह का मालिक वक्फ बोर्ड है और न ही वो पुलिस में जाकर शिकायत करवा सकता है न ही देश के कोर्ट में अपनी समस्या को लेके जा पायेगा 1500 साल पुराण हिन्दू का गॉव है और पुरे गॉव पर कब्ज़ा वक्फ बोर्ड पर

MANDIR

कब और कैसे हक़ बना लेता है वक़्फ़

अगर आप अपनी कोई प्रॉपर्टी पर इस्लामिक प्रोग्रामन करते है या मज़ार या मजीद को जमीन दे राखी है तो हो जाये सावधान वक्फ बोर्ड उस पॉपर्टी पर अपना हक़ जमा देता है। उसके बाद आप मुसीबत में फास जायँगे

WAQF BOARD का मतलब क्या होता है ?

इसका मतलब होता है अल्लाह के नाम पर दी गयी चीजे लेकिन यहाँ कुछ अलग हे देखने को मिल रहा है हिन्दू मंदिरो को सरकारी जमीन को सब को अपने अंदर लेता जा रहा है और कब्जे का पता जब चलता है जब आप अपनी प्रॉपर्टी को सेल करने जायँगे तो आपको पता चलेगा जिसपर आप सालो से रह रहे है वो प्रॉपर्टी वक्फ की है।भारत में वक़्फ़ बोर्ड का कार्यक्षेत्र राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित है और इसका मुख्य कार्य संपत्ति के प्रबंधन, निरीक्षण, और सुरक्षा के क्षेत्र में किया जाता है। वक़्फ़ बोर्ड के अंतर्गत आने वाले राशियों का इस्लामी समाज के लाभ के लिए उपयोग किया जाता है।वक़्फ़ बोर्ड (Wakf Board) एक ऐसा संगठन है जो वक़्फ़ संपत्तियों की प्रबंधन और सुरक्षा का कार्य करता है। वक़्फ़ एक इस्लामी सामाजिक और धार्मिक प्रथा है जिसमें व्यक्ति या संस्था अपनी संपत्ति को दान करके उसे एक सामाजिक या धार्मिक उद्देश्य के लिए समर्पित करता है। इस संपत्ति का प्रबंधन और सुरक्षा वक़्फ़ बोर्ड के जिम्मे होता है।वक़्फ़ बोर्ड का गठन मुख्य रूप से इस्लामिक समुदायों की हिफाजत और विकास के लिए किया जाता है

WAQF BOARD का हाईकोर्ट के जमीन पर कब्ज़ा

अपने अपने किसी दिकत को लेके संविधान के तहत कोर्ट में जाकर अपनी अर्जी लेगा कर अपने को सेफ कर लेते है प्रॉपर्टी हो या आपसी विवाद लेकिन जब कोर्ट पर हे कब्ज़ा हो जाये तो कहा जायँगे ठीक यही सुनने को मिला है कोर्ट परिसर में वक्फ ने अपना कब्ज़ा दिखाया है साथ ही प्रॉपर्टी के पेपर व् बनवा लिए है।
समय समय’ पर सुनने को मिलता है भारत की राज्य सरकार इनको आर्थिक’मदद करती है अभी दिल्ली के आम ADHMI पार्टी ने तक़रीबन 200 CR रूपए दिए है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *