क्या है प्रधानमंत्री सूर्यौदय योजना? जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की ये सूर्य से जुडी एक सौर ऊर्जा योजना है जिस योजना के अंतर्गत सभी घरों की छत्तों पर सौर ऊर्जा स्थापित की जाएगीPM SURYODAY YOJNA 2024
प्रधानमंत्री ने घोषणा की है की सर्कार ने इस पुरे कार्यक्रम को लेकर जो टारगेट रखा है वो ये है की इस पुरे कार्यक्रम में हम 1 करोड़ घरो को टारगेट करने की कोसिस करेंगे यानि की तक़रीबन 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगाया जायेगा
(PM SURYODAY YOJNA)प्रधानमंत्री सूर्यौदय योजना का उद्देश्य?
इसका उद्देश्य यही है कि हमारे जो लोअर मिडिल क्लास लोगो का जो बिजली का बिल है उसमे कमी की जा सके
इसके अलावा ऊर्जा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाया जा सके