Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ससुर ने बहू के नहाते समय VIDE0 बनाया और कहा,” अब्बा से संबंध बनाओ” सोहर से शिकायत करना महिला को पड़ा भारी ।

ससुर ने बहू के नहाते समय VIDE0 बनाया
Rate this post

फतेहपुर। पौत्र की चाहत में ससुर ने बहू के सामने संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। ना-नुकुर करने पर धमकी दी कि उसने नहाते समय वीडियो बना लिया है, उसके खिलाफ ाबाज़ उठाया तो बोला गया वीडियो इंटरनेट के माध्यम से पुरे SOCAL मीडिया पर वायरल कर दिए जायेगा इस बात की शिकयत जब महिला ने अपने सोहर से की तो सोहर का कहना था अब्बू जो कह रहे है चुप चाप उनकी बात मान लो उसमे ही भलाई है ।

नहाते

फतेहपुर। पौत्र की चाहत में ससुर ने बहू के सामने संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। ना-नुकुर करने पर धमकी दी कि उसने नहाते समय वीडियो बना लिया है, उसके खिलाफ ाबाज़ उठाया तो बोला गया वीडियो इंटरनेट के माध्यम से पुरे SOCAL मीडिया पर वायरल कर दिए जायेगा इस बात की शिकयत जब महिला ने अपने सोहर से की तो सोहर का कहना था अब्बू जो कह रहे है चुप चाप उनकी बात मान लो उसमे ही भलाई है ।

नहाते बेगम के मना करने पर

बेगम ने अब्बू यानि की ससुर के साथ सम्बन्ध बनने से मन कर दिया जिसपर सोहर को इतना गुस्सा आया की उसने फ़ोन के माध्यम से ही 3 तलाक दे दिया उसके बाद महिला ने सही कदम उठाते हुवे पुलिस स्टेशन गयी और अपना शिकायत दर्ज करवा दिया उसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है।

ससुर(अब्बू) ने किया गलत व्यवहार

मलवां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। जिसके कुछ दिनों बाद से उसके शादी के बाद से ही उसके साथ गलत व्यवहार हो रहा था और दहेज की मांग की जा रही थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका पति विदेश चला गया। उसके पति के विदेश जाने

Screenshot 2024 02 14 142712


के बाद उसके ससुर ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार करना शुरू किया बहुत लम्बे समय से बर्दास्त करते करते अब बर्बरता की हद पार हो गयी उसके जब ससुर ने साररिक सम्बन्ध बनने के लिए बहु से बोला बहु को बेटी के बराबर का दर्जा दिया जाता है लेकिन यहाँ सारि हदो को पर कर के ससुर अपनी बहु के साथ जोर जबरदस्ती और ब्लैक मेलिंग’से साररिक सम्बन्ध के लिए ुअक्सा रहा था ।

एक दिन, ससुर ने उसे कमरे में पकड़ लिया और दरवाजा बंद कर दिया, कहते हुए कि तुम्हारी दो बेटियां हैं, अब पौत्र की चाह है। पौत्र होने से वंश चलेगा, इसलिए तुम्हें मेरे साथ संबंध बनाने के लिए तैयार होना चाहिए।

Screenshot 2024 02 14 142627

जब वह इसे अस्वीकार किया, तो ससुर ने धमकी दी कि वहन के समय एक वीडियो बना लिया गया है और इसे इंटरनेट पर फैला दिया जाएगा। इसके बाद, पति ने भी अपने पिता की बातों का समर्थन किया और उसकी इनकार करने पर तीन तलाक दिया। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक लिखित शिकायत के आधार पर पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा भी चल रहा है।

देखे हल्द्वानी में क्या हो रहा है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *